Advertisement
नागपुर: अखंड भारत विचार मंच की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शालेय सामग्री का वितरण मानकापुर स्थित कार्यालय में किया गया.
मनोज कुमार सिंह के हाथों शालेय सामग्री जिसमें पुस्तकों, यूनिफाॅर्म, बैग अन्य चीजों का समावेश् था वितरित की गईं. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि संस्था की ओर से सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रतिवर्ष संस्था की ओर से ऐसे उपक्रम किए जाते हैं.
इस अवसर पर मुख्य रूप से भागवत सिंह खंगार, दीपक पांडेय, कमलेश राय, रणविजय सिंह, अमोद राय, अजय मोहबे, आशीष गुप्ता, रूपेश राय, ओमप्रकाश पांडेय, विनोद मिश्रा, ओम सरोदे, जोशी, मीता गुप्ता, सरला पांडेय, वैशाली वलवलेकर, रानी रेड्डी, सुनंदा सातपुते, रामा गुप्ता, उषा शाहू, रंजना गोडबोले सहित अन्य उपस्थित थे.
Advertisement