Advertisement
नागपुर : दसवी के छात्रो के लिए समुपदेशन का आयोजन पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड नागपुर ने किया है.
दसवी छात्रो के मन मे परीक्षा से संबंधित अनेक प्रश्न, शंका रहती है. प्रश्नपत्र, परीक्षा के काल मे स्वास्थ कैसा होना चाहिये, उत्तरपत्रिका कैसे लिखना चाहिये इस विषय पर विशेष मार्गदर्शन देश के प्रसिद्ध परीक्षा समुदेशक डॉ. नरेन्द्र भुसारी छात्रो को मार्गदर्शन करेंगे.
मार्गदर्शन के लिए उनसे मिलने की अनुमती लेना आवश्यक है. 1 मार्च के पूर्व दोपहर 1 बजे के बाद मो. 99215 56748 पर डॉ. नरेन्द्र भुसारी से संपर्क की अपील पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने की है.