Published On : Fri, Jul 15th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

टिक टॉक के मामले में बलात्कार के आरोपों से आरोपी की निर्दोष रिहाई

Advertisement

नागपूर: ३/७/२०२१ को गुन्हेशाखा मुनीर क्रं ३ ने दखल लेकर पाँचपावली थाना अंतर्गत कलम ३७६,३७६(२) (N) ३६३,५०९,३२३,भा.द.वि.तथा कलम ૪,८,१२ पोक्सो कायदा अंतर्गत गुन्हा दाखिल करके आरोपियों को अटक करके उनके खिलाफ पाँचपावली पुलिस अफसरों ने अपराध क्रं ૪૪९/२०२१ दाखिल करके आरोपियों को अटक किया था तथा आरोपी की जमानत पर छूटने पर उनके खिलाफ दोषारोप पत्र दाखिल करके मा.अतिरिक्त जिला न्यायाधीश साहब श्री रा.पी. पांडे सर के तरफ केस हस्तांतरित करके संपूर्णत: चलाई गई.

मा. अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री आर. पी. पांडे साहब ने जल्द गति से केस को चलाया तथा सरकार की ओर से एड्वोकेट. असावरी परसोडकर इन्होनें पैरवी की. आरोपी क्रं २ की ओर से एडवोकेट नितिनकुमार वि. रूडे इन्होंने केस को देखा.

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गवाहों के अभाव पर गुनाह साबित ना होने से मा. अतिरिक्त जिला न्यायाधीश साहब श्री आर. पी. पांडे सर इन्होंने दि.१२/७/२०२२ को आरोपी को निर्दोष छोड़ा.

Advertisement
Advertisement