Advertisement
नागपुर: नागपुर जिले के डवलामेटी में एक दुखद घटना सामने आयी है. जिसमें एक पांच साल के मासूम बच्चे की निर्माणकार्य के लिए बनाएं गड्डे में गिरने से मौत हो गयी. मृतक का नाम आर्यन राऊत है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डवलामेटी के ग्रामपंचायत परिसर में समाजभवन के निर्माणकार्य के लिए गड्डे खोदे गए थे.कल शाम को आर्यन खेलने के लिए बाहर गया था. लेकिन वह वापस नहीं आया.
जिसके बाद सुबह उसका शव गांव के लोगों को गड्डे में दिखाई देने की वजह से गांव में शोक की लहर पसर गई. इस मामले में वाडी पुलिस आगे की जांच कर रही है.