Published On : Fri, Jun 21st, 2019

सभी ज़ोन में शुरू हो मटेरियल रिकवरी सेंटर

Advertisement

पूर्व महापौर दटके की मांग,लिखा आयुक्त को पत्र

नागपुर: शहर के पूर्व महापौर व सत्तापक्ष के वरिष्ठ युवानेता प्रवीण दटके ने मनपा प्रशासन से सभी ज़ोन में ‘एमआरएफ'( मटेरियल रिकवरी सेंटर ) शुरू करने की मांग की.इस सन्दर्भ में उन्होंने मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर को लिखित निवेदन भी दिया।

दटके ने कल गुरुवार को मनपायुक्त बांगर को पत्र लिख जानकारी दी कि सितम्बर २०१८ में सभी १० ज़ोन में ‘एमआरएफ'( मटेरियल रिकवरी सेंटर ) शुरू करने का निर्देश दिया गया था.लेकिन देखने में आया कि यह सिर्फ ६ जोन में ही शुरू हैं.

दटके में आयुक्त से यह भी जानना चाहा कि क्या उक्त ‘एमआरएफ'( मटेरियल रिकवरी सेंटर ) चलाने के लिए सक्षम प्राधिकरण ( आयुक्त,स्थाई समिति,मनपा सभागृह आदि ) की मंजूरी ली गई थी ? इस सन्दर्भ में तैयार प्रस्ताव सम्बंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने की मांग भी दटके ने की. गर उक्त मामले की सम्पूर्ण जाँच कर उसकी रिपोर्ट गले ७ दिनों में देने की मांग दटके ने की.