Published On : Thu, Jul 25th, 2019

भारतीय पोल स्पोर्ट्स टीम घोषित, नागपुर के डॉ.श्रीकांत वरणकर होंगे टीम प्रमुख

नागपुर: सियोल (साउथ कोरिया) में 26 से लेकर 28 जुलाई तक होनेवाले इंटरनेशनल पोल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित की गई है. भारतीय पोल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक महासचिव डॉ.श्रीकांत वरणकर की टीम लीड के तौर पर नियुक्ति की गई है.

इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 9 सदस्ययी भारतीय टीम पहली बार शामिल हो रही है. इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखानेवाली टीम कनाडा में होनेवाले पोल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए सेलेक्ट होंगे.

Advertisement

भारतीय टीम में 10 से लेकर 14 वर्ष में शैलेशा चावला, सायली पंडित, अशानी जोशी तीनों ही मुंबई से है. 15 से लेकर 17 वर्ष में वोवी प्रभु (मुंबई) चिन्मय दुसाने (ठाणे), 18 से लेकर 39 वर्ष में स्वाति काकरा (पालघर) जिल कोटक (मुंबई) सोनाली बडंगर, आकाश बडंगर (वर्धा) है तो वही संघप्रमुख डॉ. श्रीकांत वरणकर, प्रशिक्षक हेमंत दुसाने, कांचन दुसाने, व्यवस्थापक सुरेश गांधी इसमें शामिल है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement