आरमोरी (गडचिरोली)। 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक मंडल, आरमोरी द्वारा निर्मित नए तथागत बुद्ध विहार का विधिवत उदघाटन किया जायेगा.
अधिक जानकारी के अनुसार, तथागत बुद्धा विहार का उदघाटन गुणसिरी के भदन्त डॉ. विमल कीर्ति के हाथों होगा. अवसर पर मुख्य मार्गदर्शक के रूप में भदंत अनोम तस्सी, मुंबई, नागेश चौधरी, प्रा. भालचंद्र खाण्डेकर, पालि-प्रकृत भाषा विभाग प्रमुख प्रा. मालती बोदेले, पूर्व जिलाधिकारी वसंतराव खोब्रागड़े, पूर्व अतिरिक्त आयुक्त सुधीरभाऊ मेश्राम आदि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष विजयकुमार ठवरे, स्वागताध्यक्ष बांधकाम समिति के अध्यक्ष मदन मेश्राम की उपस्थिति रहेगी.
इससे पूर्व प्रातः 9.30 बजे भिक्खू संघ के स्वागतार्थ भव्य मोटरसाइकिल रैली हितकरणी हाईस्कूल (बर्डी) से निकाली जाएगी. तदुपरान्त शाम 4 बजे प्रबोधक भदंत डॉ. विमल कीर्ति, गुणसरी का व्याख्यान होगा. शाम 8 बजे भगवान दादा गावंडे द्वारा प्रबोधनात्मक कार्यक्रम ‘इतीहास क्रांतीचा’ आयोजित है. इस कार्यक्रम में लोगों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील स्मारक मण्डल की ओर से की गई है.