Published On : Thu, Dec 27th, 2018

नागपुर स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान में वसूले 4.58 लाख रुपए

Advertisement

नागपुर: मध्‍य रेल नागपूर मंडल के रेल प्रबंधक एम. एस. उप्पल एवं वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक के.के. मिश्र के मार्गदर्शन में नागपुर स्टेशन पर मेगा फोर्टट्रेस आ‍कस्मिक टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत सहायक वाणिज्‍य प्रबंधक टिकट जांच एच. के. बेहेरा, 84 टिकट चेकिंग कर्मचारी, 25 रेल सुरक्षा बल के जवानों एवं 5 सुपरवाइजर द्वारा जांच की गई.

जांच के दौरान अनधिकृत, अनियमित, बिना बुक किए लगेज के यात्रियों को जुर्माना लगाया गया. जिसमें कुल 1181 मामले सामने आए जिनसे 4,58,340 रुपए जुर्माना वसूल किया गया.

इसमें बिना टिकट लिए यात्रा के 218 मामलों से रुपए 1,05,905, अनधिकृत यात्रा कर रहे यात्रियों के 752 मामलों से रुपए 3,21,610 एवं बिना बुक किए लगेज के कुल 211 मामलों से रुपए 30,825 वसूल किए गए. आगे भी इसी प्रकार की विशेष टिकट जांच अभियान चलाने की जानकारी मध्य रेल ने दी.