Published On : Fri, Mar 8th, 2019

माफसु के 9वें दीक्षांत समारोह में 991 विद्यार्थियों को डिग्री तो वहीं 55 को मिली पीएचडी

Advertisement

नागपुर: महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान यूनिवर्सिटी ( माफसु ) का 9वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित वसंतराव देशपांडे सभागृह में संपन्न हुआ. इस समारोह में मुंबई कॉलेज की मधुरा श्रीनिवास को सबसे ज्यादा 9 तो वहीं नागपुर कॉलेज की खुशबु आड़े को 8 मेडल दिए गए.

इस बार 2016-17,17-18 इस शैक्षणिक सत्र के 991 विद्यार्थियों को पदवी दी गई. इसमें वेटरनरी शाखा के 438, दुग्ध तंत्रज्ञान विद्या शाखा के 116, पोस्ट ग्रेजुएट के 276, 55 पीएचडी के विद्यार्थियों का समावेश था. मधुरा श्रीवास्तव को 7 गोल्ड तो वही दो सिल्वर और खुशबु आड़े को 4 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. कुलगुरु पदभर्ती के कारण 2016-17 के शैक्षणिक स्तर में दीक्षांत समारोह न होने की वजह से इस बार दोनों ही पदवीधरो को सम्मानित किया गया है.

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. ए.एम. पातुरकर अध्यक्ष के रूप में मौजूद थे. इसमें प्रमुख अतिथि के तौर पर स्वास्थ व परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव बलराम भार्गव उपस्थित थे. तो वही माफसु के विद्यार्थी बड़ी तादाद में मौजूद रहे.