Published On : Fri, Jul 20th, 2018

21 से फिर बारिश, मौसम विभाग का अनुमान

Advertisement

यवतमाल: गत दो सप्ताह जिले में मानसून सक्रिय रहने से खरीफ की फसलों को नवसंजीवनी मिली है. फिलहाल दो दिनों से शहर में बदरिला मौसम और बीच-बीच में बारिश हुई.

विदर्भ में 21 जुलाई से हल्के और मध्यम स्वरूप की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. 21 जुलाई को बंगाल के उपसागर में कम दबाव का क्षेत्र निर्माण होने की संभावना होने से 21 जुलाई के पश्चात बारिश में वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग विशेषज्ञ व श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्रा. अनिल बंड ने जतायी है.

इस वर्ष खरीफ मौसम के 1 जून से 20 जुलाई तक 315.4 मिमी अपेक्षित बारिश थी, लेकिन 362.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसका औसत 115 फीसदी है तथा वार्षिक औसत की तुलना में 45 फीसदी बारिश डेढ़ माह के दौरान हुई है. गत वर्ष इसी तारीख पर 205 मिमी बारिश हुई थी.

गत दो सप्ताह से नियमित बारिश होने से खरीफ की फसलों की स्थिति संतोषजनक है. इस मौसम में सोयाबीन के 3.55 लाख हेक्टेयर औसतन क्षेत्र में से 2.90 लाख हेक्टेयर पर बुआई हुई है. इस वर्ष बुआई के क्षेत्र में सोयाबीन सर्वाधिक है.