Published On : Wed, Jun 14th, 2017

अवैध परिवहन को लेकर आरटीओ में ऑटोचालकों का चक्का जाम

Advertisement


नागपुर: अवैध यातायात पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बुधवार को ऑटो चालकों द्वारा आरटीओ कार्यालय में चक्का जाम आंदोलन किया गया. विदर्भ ऑटो रिक्शा चालक संगठन की ओर से पुकारे गए आंदोलन में पांच सौ से अधिक ऑटोचालकों ने भाग लिया.

बुधवार सुबह नौ बजे से ही ऑटोचालकों ने संगठन के नेतृत्व में आरटीओ कार्यालय में जेल भरो आंदोलन शुरू किया. जिससे कार्यालय परिसर की ओर जानेवाला मार्ग बाधित हो गया. करीब दो घंटे तक यही स्थिति बनी रही. इसके बाद उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार ने संगठन सदस्यों को भेंट दी. उन्होंने जल्द ही अवैध परिवहन पर प्रतिबंध लगाने का आश्वासन देते हुए आरटीओ से भेंट कराई.


इस दौरान संगठन अध्यक्ष विलास भालेकर ने कहा कि अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद हफ्ते भर इंतेजार किया जाएगा. लेकिन उसके बाद भी अवैध परिवहन बंद ना होने पर इससे भी तीव्र आंदोलन किसी जाएगी.