Published On : Fri, Feb 10th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

RTE मे नियम की अनदेखी कर दिया गया प्रवेश

युआरसी-२ वेरीफिकेशन कमेटी द्वारा
Advertisement

मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश पाने के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रवेश पारदर्शिता से हो इसलिए स्वयंसेवी संस्थाओं का समिति में समावेश है लेकिन अधिकारी वर्ग नियमों को ठेंगा बताते हुए अपने ही अधीन काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को वेरीफिकेशन कमिटी का हिस्सा बनाते और अपनी मर्ज़ी से नामचीन स्कूलों के प्रवेशों को नियमों की अनदेखी कर प्रवेश करते ।

इसकी शिकायत मो शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आरटिइ एक्शन कमिटी इन्हें प्राप्त होते ही इनके द्वारा फ़ाइल इंस्पेक्शन के तहत अनेक मामले सामने आए जिसमें प्रमुखता से आवेदन क्रमांक:22NG006898 हरगुडे नीलेश इस बालक के आवेदन में दिया गया पता उसके द्वारा रहवासी दस्तावेज़ में अंकित नहीं था और उसने मात्र बैंक पासबुक दी थी यह आवेदन पहली सूची में 7- 4 -2022 को ऑनलाइन जारी किया गया था लेकिन कमेटी के अध्यक्ष सुशील बोनसोड द्वारा पालक से अनियमित दस्तावेज़ तैयार कराए गए जिसका सुबूत यह है कि 12-4-22 को रजिस्टर रेंट एग्रीमेंट बना व कर प्रवेश करवाया नियम कहता है कि रेंट एग्रीमेंट आवेदन के गुरु का होना चाहिए। इस मामले की शिकायत शिक्षण अधिकारी प्राथमिक को १/२/२३ को की गई और साथ ही जाली दस्तावेजों की जाँच कराने के लिए भी उनको पत्र दिया गया था लेकिन उनके द्वारा आज तक कोई कार्रवाई की नही गई इसका कारण यह है कि शिक्षण विभाग की अनियमतऔ पर अधिकारी ख़ुद पर्दा डाल रहे हैं । ऐसे में पालकों को मुफ़्त शिक्षा के अधिकार प्रवेश प्रक्रिया में कितना विश्वास रहेंगा ।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above