Published On : Tue, Nov 4th, 2014

भद्रावती : सैकड़ों फुटपाथ दुकानदार सड़क पर


अतिक्रमण हटाओं मुहीम

Atikraman
भद्रावती (चंद्रपुर)।
शहर के मुख्य मार्ग पर वर्षों से हाथठेला और अस्थायी शेड बनाकर उसमें व्यवसाय कर किसी प्रकार अपने परिवार का उदर-निर्वाह करने वाले फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद और पुलिस विभाग ने कार्रवाई की किंतु अतिक्रमण हटाए जाने से सैकड़ों फुटपाथ दुकानदार सड़क पर आ गए है. दुकानदारों ने कहां कि, व्यवसाय पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. प्रशासन ने इस तरह की एकतरफा कार्रवाई नहीं कर उन्हें व्यवसाय के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध करानी चाहिए.

Atikraman2
दीपावली के दौरान अच्छा कारोबार होने से दुकानदारों में ख़ुशी का माहौल था. किंतु इनकी यह ख़ुशी कुछ दिनों तक ही रही. शहर में ग्राम पंचायत के समय से आज तक मुख्य मार्ग पर बैठने वालों को एक झटके से हटा दिया गया इससे अब उनके उदर निर्वाह की समस्या कड़ी हो गई है. पीड़ितों का आरोप है कि, प्रशासन ने इसका विचार किये बिना कार्रवाई की. वर्षों से अस्थायी दुकान लगाने वालों को नप आज तक जगह उपलब्ध नहीं करा पाई है. कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों की आंखों से आंसू रूकने का रूकने का नाम नहीं ले रहे थे. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Gold Rate
17 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,31,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,22,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,79,500/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement