Published On : Tue, Sep 23rd, 2014

अमरावती : मेघे ले-आउट परिसर में मिला मानवी कंकाल

Advertisement


अमरावती।
गाडगे नगर पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले नवसारी मार्ग के मेघे ले-आउट में मानवी कंकाल मिलने से परिसर में खलबली मच गई.

जानकारी के अनुसार मेघे ले-आउट में अनंत जीरापुरे का निवासस्थान है. उनके घर के पीछे के बाजु में खुले जगह एक चरवाह जानवर चरा रहा था. इसी दौरान उसे मानवी कंकाल दिखाई दिया. उसने इसकी जानकारी अनंत जीरापुरे को देते ही जीरापुरे ने गाडगे नगर पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर यह कंकाल जब्त करके उसे जाँच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा. लैब की रिपोर्ट आने के बाद कंकाल का रहस्य पता चलेगा ऐसा पीएसआय बेले ने बताया है.

file pic

file pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above