Published On : Wed, May 12th, 2021

कैसे देंगे कोरोना को मात, जब शहर में हों वैक्सीन की किल्लत

नागपुर– अगर देश को कोरोना मुक्त होना हैं तो सभी नागरिकों को वैक्सीन देनी होगी. यह कहना है मेडीकल विशेषज्ञों का. लेकिन जब वैक्सीन की ही कमी हो, तो कोरोना पर कैसे जीत हासिल की जा सकती है. नागपुर शहर में कई सेंटरों पर वैक्सीन नही है. जिसके कारण उत्साह से आये नागरिकों को बेरंग ही लौटना पड़ रहा है.

कोविड-19 वैक्सीनशन की किल्लत के कारण शहर के लोग परेशान हो गए है. समय देने और नंबर लगाने के बावजूद भी नागरिकों को वैक्सीनशन नही मिल रहा है. मेडीकल कॉलेज के सेंटर में जब नागरिक वैक्सीन लेने पहुंचे तो वहांपर नो वैक्सीन का बोर्ड लगा हुआ मिला. जिसके कारण वैक्सीन लगवाने आए नागरिकों में काफी नाराजगी देखने को मिली.

Advertisement

जो नंबर दिया गया है,उसपर कॉल लगाने के बाद किसी भी तरह का कोई प्रतिसाद नही दिया जा रहा है.

आज शहर के तीन सेंटरों पर 45 प्लस को वैक्सीन कि दूसरी डोज लगने वाली थी, जिसमें से एक मेडिकल कॉलेज भी था. लेकिन जानकारी के अनुसार यहां वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement