Published On : Tue, Jan 7th, 2020

एतिहासिक रहा सिंधी समाज का तीसरा

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन – मोटवानी

पूरे देश के सिंधी समाज को एकजुट किया जाएगा। सांसद शंकर लालवानी

मोटवानी समस्त महाराष्ट्र के वी एस एस एस के अध्यक्ष और वाधवानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए।।।
नागपूर, तीसरे अंतरराष्ट्रीय सिंधीविश्व सिंधी सेवा संगम के तीसरे इंटरनेशनल कन्वेंशन जो कि होटल ऑर्चिड पूना में 3 से 5 जनवरी को बेहद सफलतापूर्वक ऐतिहासिक यादगार सिंधी समाज का महा सम्मेलन आयोजित हुआ ।जिसमे पूरे देश और 28 विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भारी संख्या मे सम्मिलित हुए है।

रविवार को तीसरे दिन प्रताप मोटवानी को वी एस एस एस के संस्थापक दादा गोपालजी सजनानी और अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजू मनवानी ने विश्व सिंधी सेवा संगम के तीसरे सिंधी इंटरनेशनल महासम्मेलन में रविवार को महासम्मेलन के तीसरे दिन मंच से संस्थापक दादा गोपालजी सजनानी और अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजू मनवानी ने प्रताप ए मोटवानी को शील्ड देकर पूरे महाराष्ट्र के अध्यक्ष पद की घोषणा कर जवाबदारी देकर गौरवान्वित किया।।महासम्मेलन में संजय वाधवानी को VSSS का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।।वडसा के जेसाभाऊ मोटवानी को भी VSSS का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।अकोला के डॉ संतोष बजाज को पुनः महाराष्ट्र के यूथ विंग का अध्यक्ष घोषित किया गया।महासम्मेलन में तीन दिन में अनेक प्रस्ताव पारित हुए जिसमे सबसे प्रमुख इंदौर के सांसद शंकर जी लालवानी के नेतृत्व में पूरे देश के सिंधी समाज को एकजुट कर एक फेडरेशन के गठन किया जाएगा।उन्होंने। उन्होंने वी एस एस एस का मुख्य कार्यालय दिल्ली में प्रारंभ करने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया श्री लालवानी ने बताया लोकसभा में सिंधी में शपथ लेकर समाज की शान बढ़ायी।उन्होंने कहा कि समाज के सभी विषय वह लोकसभा में रखेंगे।और देश के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे।।सिंधी समाज से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो मुझे बताए।अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजू मनवानी ने सिंधी भाषा के विकास सिंधी संस्कृति को बढ़ावा देने ,समाज में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने ,सिंधी परिवारों में बच्चों को सिंधी बोली में बात करने,सिन्धियत का प्रचार और देश मे 2500 सेंटर खोलने का संकल्प,सिंधी समाज को राजनीतिक अधिकार दिलवाने,भारतीय करेंसी में सिंधी में भी राशि का उल्लेख करवाने और अनेकों प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।।सांसद शंकरजी लालवानी सहित हिंदुजा परिवार के प्रकाश हिंदुजा पूरे देश,से आये आमदार,पूर्व सांसद, पूर्व आमदार, नगरसेवकों, सिंधी समाज के प्रभावी नेताओ ,फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े ,उद्योगपति सभी ने विचार प्रकट कर वी एस एस एस के कार्यो को सराहा और पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया,संस्थापक अध्यक्ष गोपालजी सजनानी द्वारा महासम्मेलन में पूरी तरह अनुशासित ढंग से संचालन किया।अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजू मनवानी ने तीनों दिन बेहद कुशलता से संचालन कर सभी उपस्तिथजनो को मंत्रमुग्ध कर दिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप थारवानी और पूरी कोर कमेटी ने तीन दिवसीय आयोजन को यादगार सफल और एतिहासिक बना दिया। तीन दिन तक सांस्कृतिक सिंधी प्रोग्राम आयोजित हुए जिससे प्रसिद्ध गायक जतिन उदासी, काजल चंदीरामनी, भोपाल के हास्य कलाकार मोहित शेवानी, सुरेंद्र पाल बॉलीवुड के कलाकारों,ने मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।शनिवार को पूरे देश के 28 जिल्हे और विदेश से आये सभी प्रान्तों से आये सदस्यों ने पुलिस बैंड पर मार्च किया ,जुली तेजवानी और 20 कलाकारों द्वारा रोचक कार्यक्रम आयोजित किये गए सभी देश विदेश से आयी वी एस एस एस की समितियों और पदाधिकारियो का दादा गोपालजी सजनानी ,डॉ राजू मनवानी ,अनूप थारवानी और कोर कमेटियों ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।अंत मे आकर्षण अतिशबाजी की गयी।उसी दिन भव्यता सिंधी फूड फेस्टिवल का आयोजन हुआ।।

नागपुर के डॉ विन्की रुघवानी ने सिंधी समाज मे थैलेसीमिया की जानकारी देते हुए शादी योग्य बच्चों को शादी के पूर्व इसकी जांच अवश्य करवाने की सलाह दी।।

महासम्मेलन में इंदौर के सांसद श्रीशंकर लालवानी,पूर्व सांसद शंकरजी कृपलानी,सिंधी समाज के आमदार अजमेर से प्रोफेसर वासुदेव देवनानी, जबलपुर से श्री अशोक रोहाणी, अहमदाबाद के श्री बलराम थावानी, उल्लासनगर के श्री कुमार आयलानी ,पूर्व आमदार ज्ञान देव आहूजा, डॉ निर्मला वाधवानी,गुरुमुख जगवानी, हिंदुजा फैमिली केश्री प्रकाश हिंदुजा,दुबई के श्री राम बक्शानी, दादा वाशु श्राफ,, समाजसेवी मुम्बई के श्री राम जवाहरानी, वाशी से श्री विजय लखानी सहित अनेकों गणमान्य, प्रभावी व्यक्तिगत के नेता अभिनेता उपस्तिथ थे।।नागपुर से डॉ विन्की रुघवानी ,संजय वाधवानी, डॉ संतोष बजाज प्रताप देवानी सहपरिवार एडवोकेट मीरा

भम्भवानी जेसाभाऊ मोटवानी, जगदीशभाई मिहानी, तुमसर के डॉ गोविंद कोडवानी,सपत्नीक, वर्धा से भगवानदासआहूजा सहित पूरे महाराष्ट्र पूरे देश और विदेशों से भारी संख्या में उपस्तिथि रही।। महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया अगला चौथा अंतराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन 8 से 10 जनवरी 2020 को लोनावाला एम्बिवली सहारा सिटी में आयोजित होंगा। ।प्रताप मोटवानी।।अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य विश्व सिंधी सेवा संगम ।