Published On : Fri, Sep 6th, 2019

मनपा की लापरवाही आयी सामने, बारिश का पानी सड़को और लोगों के घरो में घुसा

Advertisement

नागपुर : शहर में शुक्रवार 6 सितम्बर को शुरू हुई बारिश ने शहर का जनजीवन प्रभवित किया. करीब 12 बजे से शहर में तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण कई वाहनचालकों को काफी परेशानी हुई.

शहर में सबसे बड़ी मुसीबत यह हुई की पानी की सही तरीके से निकासी नहीं होने के कारण जगह जगह पर पानी भर गया है. सड़को पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला.

शहर के कई प्रभागों में मनपा और नगरसेवकों की लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है. जैसा की मॉनसून से पहले ही प्रभागों के गटर और नालियों को साफ़ किया जाता है.

लेकिन देखने में आया है की पिछले दो , तीन सालो से कई प्रभागों में इस तरह से गटर नालो की सफाई नहीं करने की वजह से कई घरो में गटर का और नालियों का पानी घुस गया.

सुरेन्द्रगढ़, गड्डीगोदाम, झिंगाबाई टाकली, और भी कई प्रभाग है, जहां पानी मुसीबत बना.

मेहंदीबाग़ अंडर रेलवे पुल के नीचे पानी जमा होने की वजह से वाहनचालकों को वाहन निकालने में भी काफी फजीहत हुई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है की अगले दो दिन तक इस तरह से बारिश हो सकती है. लेकिन अगर इस तरीके से तेज बारिश होती रही तो शहर में और हालात खराब हो सकते है.