Published On : Tue, May 27th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

ब्रेकअप का बदला: नागपुर में आशिक ने गर्लफ्रेंड के घर के बाहर स्कूटरों को लगाई आग

Advertisement

नागपुर: शनिवार रात नागपुर के कपिल नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक 22 वर्षीय युवक ने ब्रेकअप के बाद गुस्से में आकर अपनी पूर्व प्रेमिका के घर के बाहर खड़ी तीन स्कूटरों में आग लगा दी। घटना से पूरा इलाका सहम गया और पुलिस सतर्क हो गई।

आरोपी, स्नेहल सुनील अंबाडे, कपिल नगर का निवासी है। बताया जा रहा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड पूनम (बदला हुआ नाम) से तीन साल से चुपचाप प्रेम संबंध में था। अचानक रिश्ता तब टूट गया जब पूनम के भाई अभिषेक ने इस संबंध का खुलासा कर दिया और परिजनों को इसकी जानकारी दे दी।

इससे आहत स्नेहल ने कई बार पूनम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे ठुकरा दिया गया। शनिवार की रात 12 बजे के करीब वह पूनम के पहले मंजिल स्थित कमरे के बाहर पहुंचा और मिलने की ज़िद करने लगा। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो वह बेकाबू हो गया, गालियाँ देने लगा और गुस्से में तीन स्कूटरों को आग के हवाले कर दिया।

Gold Rate
23 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,57,800/-
Gold 22 KT ₹ 1,46,800/-
Silver/Kg ₹ 3,29,800 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जैसे ही आग की लपटें उठीं, मोहल्ले के लोग बाहर निकल आए और अभिषेक को सूचना दी। सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया।

कपिल नगर पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर स्नेहल अंबाडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि यह आगजनी एक सोची-समझी प्रतिशोध की कार्रवाई थी, जो भावनात्मक अस्थिरता से प्रेरित थी।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ब्रेकअप और असफल रिश्तों के बाद मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और मदद कितनी ज़रूरी है। कपिल नगर के निवासी अब भी उस रात के डरावने मंजर को याद कर सहमे हुए हैं।

 

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement