Published On : Mon, Oct 13th, 2014

सालेकसा : मतदान के दिन बूथ पर मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं


नक्सलग्रस्त तालुका में तैयारियां पूरी

saleksa  swasth sewaye
सालेकसा। 15 अक्तूबर को मतदान के दिन पूरे सालेकसा तालुका में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तालुका के 65 बूथों पर 14 मेडिकल ऑफिसर, 75 स्वास्थ्य कर्मचारी और 6 वाहनों को तैनात किया जाएगा. स्वास्थ्य सेवाएं बूथ पर तैनात कर्मचारियों और मतदाताओं को मुहैया कराई जाएंगी.  तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक अनंतवार ने यह जानकारी दी.

डॉ. अनंतवार ने सालेकसा के नायब तहसीलदार और पुलिस स्टेशन के निरीक्षक रणदिवे की मौजूदगी में एक बैठक की और बताया कि स्वास्थ्य किट मतदान से एक दिन पूर्व बूथ के हिसाब से दे दी जाएगी. पुलिस निरीक्षक रणदिवे ने कहा कि सालेकसा तालुका नक्सलग्रस्त और संवेदनशील है. इसलिए बूथ पर किसी भी किस्म की अप्रिय घटना से बचने के लिए समय पर दवाइयों और इलाज का मिलना जरुरी है.

Advertisement

saleksa swasth sewaye
बैठक में तालुका के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. डी. बी. चिमणे दर्रेकसा, डॉ. उज्जवल देवकाते बिजेवार, डॉ. डी. डी. रायपुरे बिजेवार, डॉ. राजू रघटाटे कावराबांध के अलावा तालुका के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement