Published On : Tue, Sep 10th, 2019

मोहर्रम पर हज़रत मोकाशा बाबा दरगाह कमेटी ने किया शरबत वितरण

Advertisement

हिंगना: रायपुर हिंगना बस स्टॉप पर मंगलवार को मोहर्रम के उपलक्ष हज़रत मोकाशा बाबा दरगाह कमेटी रायपुर की ओर से भव्य शरबत वितरण किया गया। दोपहर से रात तक हजारों लोगों ने शरबत वितरण का लाभ उठाया।

करेक्रम के साफलतार्थ आयोजक मोकाशा बाबा दरगाह कमेटी के पदाधिकारी शोयब महाजन, रहमान महाजन, अमीर महाजन, रियाज महाजन, रहमान महाजन, शरीफ शेख, कलीम महाजन, फिरोज महाजन, अशपाक शेख, अलीम महाजन, जमीर महाजन, कलीम शेख, सलमान महाजन, अरशाद शेख, सफी महाजन, जुनू महाजन, मोसीम शेख, इरफान शेख, आरिफ महाजन, मुस्तफा शेख, आदी सदस्यों ने परिश्रम किया।

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement