मलकापुर (बुलढाणा)। यहां के शेलगाव बाजार के समीप हार्वेस्टर ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दुपहिया सवार शिक्षक की मौत हो गई. यह घटना सुबह 7.15 के करीब घटी. उज्वल बारसु पाटिल (46) मृतक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के चालिसबिघा क्षेत्र के निवासी शिक्षक उज्वल पारपेठ निवासी सैय्यद काजिक सैय्यद जावेद (39) दोनों अपनी दुपहिया क्र. एम.एच. 28 क्यू 9823 से दाताला-शेलगांव मार्ग से टेंभी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान शेलापुर बाजार मार्ग पर गुड्डूभाऊ पाटिल के खेत के समीप गेंहू निकालने की हार्वेस्टर मशीन चालक ने तेज गति से चलाकर दुपहिया पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में शिक्षक उज्वल पाटिल गंभीर जख्मी हुआ. उसे तुरंत डा. अरविंद कोलते के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान आज दोपहर उसकी मौत हो गई.
सैय्यद काजिक सैय्यद जावेद की शिकायत पर पुलिस ने हार्वेस्टर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 19/15, 279,337,304 (अ) के तहत मामला दर्ज कर दिया है. आगे की जाँच पुलिस निरीक्षक नावनवरे कर रहे है.
