Advertisement
तलेगांव (शा. पंत) (वर्धा)। यहां के पुलिस थाने में हेड कॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत पुलिस कर्मचारी को हार्ट अटैक आने से उसकी मृत्यु हो गई. यह घटना 22 अप्रैल को 3 बजे घटी. नरेंद्र मारोतराव ढेवले (45) मृतक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलेगांव पुलिस थाने में हेड कॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत नरेंद्र ढेवले की ड्यूटी सुबह 8 से 2 बजे तक स्टेशन डायरी पर थी. ग्रामपंचायत के चुनाव होने से उनको पुराने बस्ती के चुनाव बूथ पर भेजा था. वही उनको हार्ट अटैक आया. नरेंद्र को तुरंत एम्बुलेंस से आर्वी के उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना से पुलिस प्रशासन में दुःख का वातावरण निर्माण हुआ है.