Published On : Fri, Apr 28th, 2017

गवर्नमेंट आईटीआई में मूलभूत सुविधाओ को लेकर हल्लाबोल आंदोलन

Advertisement


नागपुर:
 एनएसयूआई विद्यार्थी संगठन की ओर से दीक्षाभूमि रोड स्थित औघोगिक प्रशिक्षण संस्थान (गवर्नमेंट आयटीआय ) में छात्रों को हो रही समस्या को लेकर हल्लाबोल आंदोलन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव कुणाल राऊत और अजित सिंह समेत विद्यार्थी और कार्यकर्ता मौजूद थे। आंदोलन की अध्यक्षता एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिषेक वर्धन सिंह और नागपुर एनएसयूआई के अध्यक्ष आमिर नूरी ने की। एनएसयूआई की ओर से प्राचार्य को छात्रों के साथ ले जाकर कॉलेज परिसर की साफ़ सफाई की। साथ ही उनकी सभी समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश महासचिव कुणाल राउत ने इस दौरान बताया कि कॉलेज में पेयजल, शौचालय, लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

राऊत ने बताया कि इस समस्या के लिए पूर्ण रूप से महाराष्ट्र सरकार और कॉलेज प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेदार है। इस हल्लाबोल आंदोलन में कॉलेज में साफ़ सफाई भी की गई। कॉलेज के प्राचार्य को इस समस्या से संबंधित निवेदन दिया गया है। प्राचार्य ने भी आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द विद्यार्थियों को सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। इस आंदोलन में प्रदेश प्रवक्ता धीरज पांडे, नीलेश कोढे, रोशन कुंभलकर, विनोद हजारे, प्रतीक कोल्हे, सलमान खान, हरीश मोहतकर, शुभम पांडे, सदान सोफी समेत बड़ी तादाद में विद्यार्थी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
Saturday 22 March 2025
Gold 24 KT 88,100/-
Gold 22 KT 81,900 /-
Silver / Kg 98,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above