Published On : Wed, Mar 10th, 2021

वर्ल्ड दिव्यांग टी-10 में महाराष्ट्र टीम की कमान गुरुदास राऊत को तो वही विदर्भ के कप्तान विनय यादव होंगे

Advertisement

नागपुर– वर्ल्ड दिव्यांग टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए महाराष्ट्र व् विदर्भ टीम की घोषणा की गई है. महाराष्ट्र टीम की कमान नागपुर के गुरुदास राऊत को तो वही विदर्भ की टीम की कमान विनय यादव को सौपी गई है. उत्तरप्रदेश के नॉएडा शहर में वर्ल्ड दिव्यांग टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन पुरे देश में पहली बार किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट दिनांक 11.3.2021 से 18.3.2021 तक शहीद विजयसिंग पाठिक स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट में पुरे देश से 28 टीमें शामिल होगी.

गुरुदास राऊत के नेतृत्व में महाराष्ट्र की टीम 18 बार विजेता रह चुकी है. देश में पहली बार दिव्यांगों के लिए टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नॉएडा के सेक्टर -21 ए के स्टेडियम में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी फिजिकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन करेगा.

इस अवसर पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिसेबल्ड नागपुर के पदाधिकारी नामदेवराव बलगर,विजय मुनीश्वर, उत्तम मिश्रा, नूतन उमरेडकर, भूषण दड़वे, धनंजय उपासनी, अद्वैत मनोहर, प्रशांत वैद्य, राजू गोरे, नोबेल जोसेफ, प्रकाश सहस्त्रबुद्धे, सचिन ठोंबरे, अशोक काटेकर, विक्की देशमुख, आविष्कार देशमुख, नागेश सहारे ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.