कल होगा विशेष गुरुपाद्य पूजन एवं आशीर्वचन
नागपुर: विश्व जागृति मिशन, नागपुर मंडल की ओर से आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा एवं भक्ति सत्संग कार्यक्रम का आयोजन आज 18 और 19 जून को कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह, रेशिमबाग मैदान में होगा।
महामंत्री दिलीप मुरारका ने बताया कि आज गुरुदेव का दिल्ली से नागपुर विमानतल पर दोपहर 12.30 बजे आगमन होगा। तत्पश्चात दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक विशेष भक्ति सत्संग होगा। दूसरे दिन 19 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक गुरुदर्शन पाद्य पूजन तथा गुरुवर द्वारा विशेष आशीर्वचन सभी गुरु भाई- बहनों को प्राप्त होगा। सभागृह में तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
आयोजन की सफलता के लिये मिशन के सभी पदाधिकारी, महिला समिति, युवा क्रांति दल, गुरु भक्त परिवार तथा सभी कार्यकर्तागण तन, मन, धन से प्रयासरत हैं।