Viral Video : बजाजनगर में दो गुटों में जानलेवा मारपीट
नागपूर– बजाजनगर में गुरुवार रात को सीसीटीवी कैमरे में एक घटना दर्ज हुई है. जिसमें दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. इस घटना में जिसपर हमला हुआ है, जानकारी के अनुसार वो भी अपराधी पृष्टभूमि का है.
सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते है कि कुछ लड़कियां और युवक हाथ मे लाठी और सलाख लेकर दूसरे गुट के घर मे घुसे है. इन लोगों ने आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति को मारने की कोशिश की है.