Advertisement
उमरखेड (यवतमाल)। महामानव भारतीय घटना के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिन पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पण कर अभिवादन किया गया.
आज सुबह 8:30 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन पर चौक के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रतिमा समिति के उपाध्यक्ष आठवले की प्रमुख उपस्थिती में पंचशील धव्जारोहन किया गया. महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा सामने धुप, दीप पूजन कर पुष्पमाला अर्पण कर अभिवादन किया गया.
इस दौरान शहर के पी.एल.आठवले, एड.शंकर मुनेश्वर, गजानन भालेराव, सतीश कोल्हे, पाइकराव दता शिंगनारे, बरडे लाईनमान मेश्राम, दे.मा.कालबांदे, शंकर राव वाघमारे, भीमराव सोनुले, हापसे, कांबले, विनोद बंसोड़, तायडे सुभाष खंडारे, केबटे, सुमन मनवर आदि सेकड़ो बौद्ध उपासक उपस्थित थे.