Advertisement
खामगाँव। भुसावल चौक के पास बकाया बिल भरने की ताकीद देने गए एक वायर मैन के साथ मारपीट की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉटन मार्केट फीडर के एक वायर सोमाजी शंकर खरात के शहर पुलिस शिकायत दर्ज करवायी कि भुसावल चौक के धर्मशाला के सामने भूषण निंदाणे के चिकन सेंटर के मीटर का 12-1300 रु. की बिल बाकी था. बिल भरने की ताकीद देने पर भूषण ने गालीगलौच कर पिटाई कर दी. उसके बाद मेरे हाथ के बिल का गट्ठा छीनने का प्रयास करते हुए सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की. भूषण निंदाने के खिलाफ पुलिस द्वारा भादवि की धारा 353, 186 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

File Pic