नागपुर: आरटीई के द्वारा उन पालकों को राहत दी गई है, जिनके नाम दूसरी लॉटरी में आए थे. ऐसे पालकों को गूगल मैपिंग का एक अवसर दिया गया था. इसके लिए अब आखरी दो दिन बचे हुए हैं. 4 जून को आवेदन करने की अंतिम तारीख है. जिन पालकों के घर 3 किलोमीटर के दायरे में है, उनको ही यह मौका मिलेगा. लेकिन इसमें डेट ऑफ़ बर्थ, नाम और पालक अपना पता नहीं बदल सकते हैं. गूगल मैपिंग में होनेवाली परेशानी को लेकर आरटीई एक्शन कमेटी के पास कई पालकों की शिकायत आयी थी. जिसको देखते हुए कमेटी के अध्यक्ष शाहिद शरीफ की ओर से शिक्षाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया था. जिसका संज्ञान लेकर अधिकारी की ओर से यह निर्णय लिया गया. इस निर्णय से सैकड़ों पालकों को राहत मिली है.
Published On :
Mon, Jun 3rd, 2019
By Nagpur Today
गूगल मैपिंग में सुधार के लिए बचे केवल दो दिन, पालक कल तक कर सकते हैं आवेदन
Advertisement