Published On : Tue, Apr 28th, 2015

गोंदिया : रिश्वतखोर कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

Advertisement


3 हजार की रिश्‍वत मांगी थी

Sawita Rathaud
गोंदिया। ओवरटाइम का बिल निकालने के लिए महिला परिचर से 3 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगनेवाली स्वास्थ्य विभाग की कनिष्ठ सहायक को एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई 27 अप्रैल की सुबह 10.55 बजे गोरेगांव तहसील के कवलेवाड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई. कनिष्ठ सहायक सविता दयाराम राठौड़ (30) आरोपी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कवलेवाड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिचर के पद पर कार्यरत है. अगस्त-दिसंबर 2014 का ओवरटाइम का 7 हजार रुपए का बिल निकालने के लिए शिकायतकर्ता ने कनिष्ठ सहायिका सविता राठौड़ से संपर्क किया. जहां राठौड़ ने बिल निकालने के लिए 3 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत 16 अप्रैल को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से की. शिकायत के आधार पर 24 अप्रैल को निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि राठौड़ ने 3 हजार रुपए की मांग करते हुए कार्यालय के एक कर्मचारी को यह राशि देने को कहा. 27 अप्रैल को सुबह 10:55 बजे एक कर्मचारी से उसे रिश्‍वत लेते हुए पकड़ा गया. सविता राठौड़ के खिलाफ गंगाझरी थाने में मामला दर्ज किया गया है.