Published On : Fri, Jan 5th, 2018

पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है सरकार : शिवसेना

Advertisement

मुंबई : सरकार की सहयोगी शिवसेना ने भीमा-कोरेगांव हिंसा को लेकर फडणवीस सरकार की जमकर खिंचाई की है। पार्टी ने फडणवीस सरकार पर तंज कसा है कि वह सरकारी मशीनरी तथा पुलिस का इस्तेमाल चुनाव लड़ने के अलावा दूसरे अन्य कामों के लिए करें। सरकार को बाहरी दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।

पार्टी ने संपादकीय में कहा कि राज्य में ऐसी-ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं, जो फडणवीस सरकार की क्षमताओं पर उंगली उठातीं हैं। सामाजिक अशांति फैलाने के लिए पर्दे के पीछे से काम कर रहे शरारती तत्वों और तनाव उत्पन्न करने के लिए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के बारे में सरकार के पास जानकारी होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पार्टी ने अपने मुख पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि राज्य के गृह विभाग पर भाजपा का नियंत्रण और पुलिस विभाग में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण राज्य को बुरे परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। जब सरकारी तंत्र और पुलिस का उपयोग केवल चुनाव लड़ने के लिए रह जाए, तब हिंसक घटनाएं होतीं हैं। पार्टी ने कहा कि सरकार को उचित तरीके से काम करना चाहिए क्योंकि शिवसेना से लड़ने के लिए पूरा जीवन पड़ा है।