Published On : Thu, Jan 3rd, 2019

प्रोटोकॉल के तहत आचरेकर को सरकार ने दी श्रद्धांजलि – विनोद तावड़े

Advertisement

नागपुर : सचिन तेंदुलकर के साथ कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों के गुरु रमाकांत आचरेकर का अंतिम संस्कार शाषकीय ईमारत में न होने के क्रिकेट प्रेमियों में नाराजगी सामने आयी है।

इस पर सफाई देते हुए शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहाँ है कि प्रोटोकॉल के हिसाब से रमाकांत आचरेकर का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के समय सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री प्रकाश मेहता और मुंबई क्रिकेट अशोसिएसन के अध्यक्ष विधायक आशीष शेलार उपस्थित थे।

आचरेकर की स्मृति में जल्द ही राज्य सरकार द्वारा नई योजना शुरू किये जाने की जानकारी भी शिक्षा मंत्री ने दी। आचरेकर का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क शमशान भूमि में किया गया। वो प्रसिद्ध व्यक्तित्व थे और उनका क्रिकेट के लिए बड़ा योगदान माना जाता था। आचरेकर को पद्म पुरस्कार भी प्राप्त है। ऐसे में उन्हें सरकार सरकार ने नजरअंदाज किया ऐसे आरोप लगाए जा रहे है।