नागपुर। विश्व स्वस्थ्य संगठन ने इबोला को घातक बीमारी बताया है. इसलिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर नागपुर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर अफ्रीका के नाइजीरिया, लाइबेरिया, सियेरा, लिओन, गिनी, रिपब्लिक ऑफ़ कांगो व अन्य देशों से आनेवाले प्रवासियों की स्वस्थ्य जाँच के लिए स्वस्थ्य अधिकारीयों की 3 समूहों को तैयार किया गया है. उसी तरह संशयित रोगी मिलने पर सरकारी स्वास्थय महाविद्यालय में भर्ती कर रक्त जाँच करने के लिए एक आइसोलेशन वार्ड की स्थापना किये जाने की सूचना जिलाधिकारी अभिषेक कृष्णा ने आज इबोला के संदर्भ में हुई बैठक में दी है. बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. उमेश नवदे, जिला आरोग्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र सवई, डॉ. आर.एम. फारूखी, डॉ. बच्पल्लीवार, डॉ. ए.एस. इनामदार सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे.
Advertisement

Advertisement
Advertisement