दिपक आत्रम की ग्लोबल मीडिया केरला मोडेल इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा
अहेरी (गडचिरोली)। यहां के पूर्व विधायक दिपक आत्रम की ग्लोबल मीडिया केरला मोडेल इंग्लिश मीडियम स्कूल की एक छात्रा की मलेरिया से मृत्यु हो गई. यह घटना 18 नवंबर दोपहर 2:15 बजे के करीब घटी. तडीगुड़ा एटापल्ली निवासी, ममता शिवजी नरोटे (7) ऐसा मृतक का नाम है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक दिपक आत्रम की ग्लोबल मीडिया केरला मोडेल इंग्लिश मीडियम स्कूल आलापल्ली के प्रोजेक्ट विभाग के अंतर्गत शिक्षा ले रही छात्रा कुछ दिनों से बीमार थी. दिवाली के बाद छात्रा 3 नवंबर को स्कूल में आई ऐसा स्कूल के मुख्याध्यापक प्रिंस ने कहां है. उसके बाद तबियत ख़राब होने से 14 नवंबर को उसे स्कूल प्रोजेक्ट अलापल्ली के अंतर्गत डॉक्टर को दिखाया गया. उसके कुछ दिनों बाद उसकी तबियत थोड़ी ठीक लगने लगी. मंगलवार को अचानक उसकी तबियत ज्यादा ख़राब होने लगी. उसे असीसी सेवासदन अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन वहां छात्रा की हालत और नाजुक होने से छात्रा ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. जांच करने पर छात्रा की मृत्यु मलेरिआ से हुई है ऐसा डॉकटरों ने बताया है.
Representational Pic