सीवेज का पानी खराब कर रहा गोरेवाड़ा तालाब : दर्शनी धावड़
मनपा की पानी को लेकर बुलाई गई विशेष सभा फिर एक बार गोरेवाड़ा तालाब के सीवेज के पानी से दूषित किए जाने की समस्या से गूंज उठा. कांग्नरेस की नगरसेविका दर्शनी धवड़ ने इस समस्या पर मनपा की निश्क्रियता की ओर ध्यान खींचा जिस पर साथी नगर सेवक हरीश ग्वालबंशी ने समर्थन दिया.
धवड़ ने कहा कि गोरेवाड़ा तालाब से धरमपेठ,लक्ष्मी नगर, मंगलवारी आदि ज़ोन में जलापूर्ति की जाती है. इन जोनों में की जा रही अशुद्ध जलापूर्ति का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि गोरेवाड़ा तालाब में सीवेज पा पानी छोड़ा जा रहा जो इस क्षेत्र में रहनेवाले लोगों की जान के साथ खिलवाड़ है.