Published On : Thu, Dec 4th, 2014

चंद्रपुर : संचालकों ने गोपानी कम्पनी पर जड़े ताले

Advertisement


गलत नीतियों के कारण पाँच सौ पर गिरी गाज

Gopani
चंद्रपुर। पिछले 10 वर्षों से चल रही तड़ाली क्षेत्र की गोपाल आयरन एण्ड पॉवर (इं) प्रा. लि. कम्पनी में ठेका पद्धति से कार्यरत 500 मजदूर कार्यरत थे. अब तक सुचारु रूप से चल रहे कार्य व नियमित वेतन के बीच अचानक बगैर पूर्व सूचना दिए कम्पनी के व्यवस्थापकीय मण्डल ने मंगलवार 2 दिसम्बर को अचानक कम्पनी बंद करने का निर्णय लेकर पाँच सौ मजदूरों को निकाल बाहर कर दिया. अब हम कैसे जिएं, ऐसा प्रश्न मजदूरों के समक्ष खड़ा हो गया है. उत्पादन चालू रहने के बावजूद व्यवस्थापकों ने ऐसे निर्णय क्यों लिया? ऐसे पूछे जाने पर उलजलूल उत्तर देकर कोर्ट में जाने का आरोप मजदूर नेता दिनेश चोखारे पर लगाये जाने की बात पत्र परिषद में बतायी.

अवसर पर रमेश बुच्चे, तुलशीराम देरकर, संतोष बांदूरकर, मोहन वाघमारे, प्रमोद नागपूरे, दशरथ रोगे, प्रमोद पंडीले, बंडू ठमके, विकास आवारी की मौजूदगी रही.