प्रवीण तोगडिय़ा करेंगे मार्गदर्शन
चंद्रपुर। विश्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर नारी सुरक्षा, गौहत्या, आतंकवाद, भ्रूणहत्या, लव जिहाद तथा हिन्दू संस्कार के पुष्टिकरण के उद्देश्य लिए सबसे विशाल हिन्दू महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. चंद्रपुर में आगामी 13 दिसम्बर को दोपहर 1 से 4 बजे तक स्थानीय लोकमान्य तिलक विद्यालय के भव्य प्रांगण में यह महा सम्मेलन आयोजित है. सम्मेलन में विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा बतौर प्रमुख वक्त होंगे. उनके मार्गदर्शन का लाभ लेने नागरिकों को बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान विहिप के प्रांतीय महामंत्री अजय निल्दावार ने किया है. बुधवार को आयोजित पत्र परिषद में वे बोल रहे थे. अवसर पर सुजम समिति के अध्यक्ष किशनचंद चड्ढा, कार्याध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मंत्री एड. हरीश मचलवार, विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री संतोष चटपल्लीवार, विहिप शहर अध्यक्ष विनोद उपाध्याय उपस्थित थे.
