गोंदिया।भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक जिलों में जिला अध्यक्ष को लेकर 13 मई मंगलवार को ऐलान कर दिया है इसमें से एक महिला को गोंदिया जिला अध्यक्ष चुना गया है।
राज्य के प्रदेश चुनाव अधिकारी की और से जारी की गई सूची में नागपुर महानगर , नागपुर ग्रामीण ( रामटेक) नागपुर ग्रामीण ( काटोल ) , भंडारा , गोंदिया , उत्तर मुंबई , उत्तर पूर्व मुंबई , उत्तर मध्य मुंबई के जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं।
पार्टी के आला नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि जिला अध्यक्षों का निर्वाचन भी विविध पारदर्शी प्रक्रिया के साथ पूरा कर लिया गया है।
महिला को मिली गोंदिया भाजपा संगठन की कमान
भाजपा हर बूथ कमेटी में महिलाओं को शामिल कर भविष्य के नेतृत्व का निर्माण कर रही है , पार्टी जिलों में महिला लीडरशिप को तवज्जो देने के प्रयास में जुटी है।
महिला संगठन के माध्यम से सीताताई रहांगडाले जैसे महिला नेतृत्व को आगे लाकर गोंदिया जिले में महिला शक्ति की निश्चित भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
बता दें कि सीताताई रहांगडाले भाजपा की पूर्व जिला परिषद सदस्य रह चुकी है तथा बीजेपी कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते वह अपना संगठन को मजबूत करने पर रोल निभा चुकी है।
संभवत पहली बार गोंदिया जिले में किसी महिला को पार्टी ने जिला अध्यक्ष घोषित किया है लिहाज़ा बीजेपी के इस निर्णय को लेकर में नारी शक्ति में खासा उत्साह है।
आशु गोंडाने की भंडारा जिला अध्यक्ष पद पर ताजपोशी
भंडारा- गोंदिया में आगामी निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने गहन तैयारीयां शुरू कर दी है , कार्यकर्ताओं के सक्रियता से ही पार्टी मजबूत होगी इसके लिए कार्यकारिणी में बदलाव जरूरी है इसी के मद्देनज़र पार्टी स्थानीय नेतृत्व को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है बीजेपी की ओर से जारी की गई संगठन सूची में भंडारा जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आशु गोंडाने को सौंपी गई है।
आशु राधेश्याम गोंडाने यह पूर्व में भंडारा नगर परिषद के उपाध्यक्ष और जिला महामंत्री के पद को सुशोभित कर चुके हैं।
विशेष उल्लेखनीय के राज्य में पिछले 3 साल से रुके स्थानीय निकाय चुनावों का रास्ता साफ हो चुका है , सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को 4 महीने के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया है।
प्रचंड जीत को लेकर कार्यकर्ताओं का एक मजबूत कैडर तैयार करने में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री तथा मौजूदा विधायक डॉ.परिणय फूके एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं , इसी दृष्टि से संगठन स्तर पर स्थानीय नेतृत्व को मजबूत करने के लिए पार्टी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
रवि आर्य