Published On : Wed, Jul 27th, 2022
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: कावड़ियों के धोए पैर , फूल भी बरसाए

Advertisement

श्री महाकाल सेवा समिति ने कावड़ियों का स्वागत कर फल व अल्पाहार वितरित किए

गोंदिया: सावन के महीने में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है इसे वार्षिक उत्सव के तौर पर सावन महीने में मनाया जाता है । शिव भक्त कावड़ में नदी का पवित्र जल भरकर कई किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं और इसके बाद इस गंगाजल से शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पवित्र अनुष्ठान किया जाता है।

शिव की भक्ति में लीन होकर सोमवार को मां नर्मदा भजन मंडल रामनगर व हनुमान मंदिर समिति मरारटोली द्वारा कावड़ यात्रा आयोजित की गई ।
रजेगांव के बाघ नदी से कावड़ लेकर आए कावड़ियों का श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव द्वारा रावणवाड़ी नागरा रोड पर स्वागत किया गया।

कांवड़ियों का जत्था गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए गांव पहुंचा इस दौरान कावड़ियों पर हर-हर महादेव के जयकारों के साथ फूल बरसाए गए और नगरसेवक लोकेश यादव के परिवार ने महिला कावड़ियों के सेवा भाव से पैर धोए और श्रद्धालु कावड़ियों को फल व अल्पाहार भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर लोकेश कल्लू यादव , निखिल बरबटे , ज्वाला तुरकर , मलिक शेख , दीपक सिक्का , अरुण मेश्राम , लक्की यादव , सिद्धू यादव , गोपाल शर्मा , कपिल कुमार , रोहित कनौजिया , मुकेश पाचे , निशांत मिश्रा , जीतू बुधवानी सहित महिला कार्यकर्ता स्वाति लोकेश यादव , नीलम यादव , रीना कोसरे , मोनिका कनौजिया आदि मौजूद रहे।

कावड़ियों द्वारा कमंडल में लाए गए जल की सहस्त्रधारा से भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक किया गया ।

रवि आर्य