
गोंदिया। तलवार से जन्मदिन का केक काटकर वीडियो वायरल करना युवक को भारी पड़ गया।
शहर के छोटा गोंदिया इलाके के परसटोली निवासी लवकुश गजभिये ने आधी रात बड़ी लोहे की तलवार से केक काटा और तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए।
दहशत फैलाने की नीयत से की गई इस हरकत पर कानून को चुनौती मानते हुए स्थानीय अपराध शाखा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
तलवारधारी जन्मदिनबाज़ को हिरासत में लिया है तथा तलवार और मोबाइल दोनों जब्त कर लिए हैं।
बर्थडे पार्टी से थाने तक , सीधे सलाखों के पीछे
पूछताछ में आरोपित युवक ने हथियार के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालकर लोगों में भय का माहौल बनाने की बात कबूल की। आरोपी की निशानदेही पर नाले के पास छिपाई तलवार पंच- गवाहों की मौजूदगी में जब्त की गई। उसके खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 ( आर्म एक्ट ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस धर पकड़ कार्रवाई से पुलिस ने सख्त संदेश दिया है कि- सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर साइबर सेल और लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस की पैनी नज़र है, कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
रवि आर्य









