Published On : Fri, Sep 3rd, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: चलती ट्रेन में लाखों के मोबाइल फोन चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

Advertisement

नींद में सोए यात्रियों के मोबाइल उड़ाकर , पुलिस की नींद उड़ाई

गोंदिया । रात के वक्त ट्रेनों की बोगियों में घुसकर नींद में सोए मुसाफिरों के कीमती मोबाइल चुराने वाले एक शातिर चोर को रेलवे सुरक्षा बल तथा टास्क टीम ने धरदबोचा है।

Gold Rate
24 July 2025
Gold 24 KT 99,500 /-
Gold 22 KT 92,500 /-
Silver/Kg 1,15,500 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विशेष उल्लेखनीय है कि, रेलवे स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान व महंगे मोबाइल चोरी जैसी घटनाएं लगातार सामाने आ रही है लिहाजा इन घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की पतसाजी तथा धरपकड़ हेतु रेलवे पुलिस द्वारा निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत2 सितंबर को रेसुब/अ.गु.शाखा निरीक्षक अनिल पाटिल, उपनिरिक्षक के.के. दुबे, प्रधान आरक्षक आर.सी. कटरे एंव निरीक्षक नंदबहादूर व टास्क टीम सुबह लगभग 5 बजे गोंदिया यार्ड डेमो शेड के पास गुप्त निगरानी में तैनात थे, इसी बीच एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखायी दिया।

टीम ने उसे रोकते हुए जब नाम-पता आदि की पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया, उसने अपना नाम दीपक सैयाम (19 रा. पालखेड़ा त. गोरेगांव जि. गोंदिया) बताया। संदेह के आधार पर उक्त युवक की जेब तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 महंगे मोबाइल पाए गए। कड़ाई से पूछने पर उसने बताया कि, वह रात्रिकालीन गाड़ियों की बोगियों में घुसकर यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर उनके मोबाइल चोरी करता है।

आरोपी की अपराध स्वीकारोक्ति पश्‍चात उसके पास से 4 मोबाइल जब्त किए गए जिनका मूल्य 70 हजार के लगभग है तथा उसे उचित अग्रीम कार्रवाही हेतु शासकीय रेल पुलिस गोंदिया के सुपुर्द किया गया।

इस संदर्भ में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 41 (1, ड), सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच पड़ताल जारी है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement