Published On : Fri, Sep 3rd, 2021

गोंदिया: पत्रकारिता उजाला है जो अपना बेहतर प्रभाव दिखाता है- वि. डॉ.परिणय फुके

Advertisement

प्रेस व पत्रकार अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम

गोंदिया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और समाज के दर्पण के रूप में मीडिया का बहुत महत्व है , यह सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के कार्यों की निगरानी करती है और आमजन की जुबां बनकर उनकी अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बनता है।

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन दौरान , मुश्किल दौर में भी पत्रकारों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पल-पल की खबरें आम जनता तक पहुंचाकर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और समाज का आईना बनकर तटस्थ रहे।

उक्त आश्य के उदगार जिले के पूर्व पालक मंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके ने व्यक्त करते कहा- पत्रकारिता उजाला है जो अपना बेहतर प्रभाव दिखाता है।

डॉ. फुके बुधवार 1 सितंबर को होटल ग्रैंड सीता में आयोजित प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के 6 वें स्थापना दिवस एवं सत्कार समारोह में उद्घाटक के रूप में बोल रहे थे।

विधायक फुके ने आगे कहा- जिनके पास स्वस्थ और समृद्ध परंपराएं होती हैं वो संस्थाएं ही दीर्घायु ओर यशस्वी होती है।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के नाम और यश की वजह उसकी यही परंपराएं है‌।

जैसे हीरे की पहचान सिर्फ जोहरी को होती है वैसे ही आज वह भूमिका पत्रकार निभा रहे हैं , उनकी दूरदृष्टि का असर ही है जो शिक्षा , कृषि , समाज सेवा , साहित्य , प्रशासनिक कर्तव्य निष्ठा जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली गोंदिया जिले की हस्तियों को इस मंच के माध्यम से आज सम्मानित किया जा रहा है ओर यह जवाबदेह पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का साझा प्रयास है जो काबिले तारीफ है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व मेठी ने की।
विशेष अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र जैन , प्रमुख अतिथि विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक विजय रहांगडाले ,( तिरोड़ा ) , नगराध्यक्ष अशोकराव इंगले , संस्था सचिव रवि आर्य मंच पर उपस्थित थे ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा- प्रेस ट्रस्ट पत्रकारिता के साथ ही समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है आज इस गैर राजनीतिक मंच पर हम सब राजनीतिक लोगों की एक साथ उपस्थिति हमें गौरवान्वित करती है , वहीं जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने का कार्य कर समाज में प्रेरणादायी मिसाल कायम की गई है।

विधायक विजय रहांगडाले ने कहा- बदलते वक्त के साथ पत्रकारिता की शैली में भी व्यापक परिवर्तन हुए हैं।
नई तकनीक ने मीडिया के बदलते स्वरूप को बयां किया है और खबरों की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ़ा दी है।

विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा- गोंदिया जिले में पत्रकारिता सकारात्मक पथ पर है और जिले के विकास में पत्रकारों का योगदान अमूल्य है , उन्होंने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने की परंपरा बनाए रखने के लिए ट्रस्ट की विशेष रूप से सराहना की।

पत्रकार भवन हेतु भूमि आरक्षित , नगराध्यक्ष अशोक इंगले ने दिया पत्र

अपने संबोधन में नगराध्यक्ष अशोकराव इंगले ने कहा- गोंदिया नगर परिषद , शहर में पत्रकार भवन का निर्माण हो तद्हेतु सकारात्मक है और आमसभा में प्रस्ताव पारित हो गया है ।

हम जिले के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने की पहल सभी पार्षदों के सहयोग से कर रहे हैं।

इस अवसर पर उन्होंने नगरसेवक लोकेश यादव की उपस्थिति में शहर में पत्रकार भवन के लिए भूमि आरक्षण के संबंध में प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया को लिखित पत्र सौंपा। नतीजतन पत्रकार भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है तथा पत्रकार भवन का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में ट्रस्ट अध्यक्ष अपूर्व मेठी ने अपना मनोगत व्यक्त किया वहीं सत्कार समारोह का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया , कार्यक्रम की प्रस्तावना ट्रस्ट के सचिव रवि आर्य ने रखी।

मंच संचालन जयंत शुक्ला ने किया। सत्कार मूर्तियों का जीवन परिचय संतोष शर्मा , जावेद खान , आशीष वर्मा , राजन चौबे , देवानंद सहारे व बिरला गणवीर ने पढ़ा। आभार कोषाध्यक्ष हिदायत शेख ने माना।

कार्यक्रम के सफलतार्थ हरेंद्र मेठी , अंकुश गुंडावार ,नरेश रहिले, कपिल केकत , राहुल जोशी , मुकेश शर्मा , प्रमोद नागनाथे , उदय चक्रधर , दीपक जोशी , सो अर्चना गिरी, योगेश राउत ने अथक प्रयास किया।

इन सत्कार मूर्तियों को पुरस्कार से नवाज़ा
शिक्षा ,कृषि , समाज सेवा , साहित्य , प्रशासनिक कर्तव्य निष्ठा जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली गोंदिया जिले की हस्तियों को मंचासीन अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।

प्रमोद अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक जुगल किशोर अग्रवाल इन्हें स्व. रणजीतभाई जसानी स्मृति प्रित्यर्थ सामाजिक सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया।

उप जिलाधिकारी व जि.प सीईओ राजेश खवले इन्हें स्वर्गीय रामकिशोर कटकवार स्मृति प्रित्यर्थ प्रशासनिक कर्तव्यनिष्ठ पुरस्कार से नवाज़ा गया।
प्रसिद्ध साहित्यिक कवि लेखक शशि तिवारी इन्हें स्व. रामदेवजी जायसवाल स्मृति प्रित्यर्थ साहित्य रत्न गौरव पुरस्कार , उसी प्रकार कृषि क्षेत्र के उन्नत किसान रघुपति राव इन्हें स्व. फाल्गुनराव पटोले स्मृति प्रित्यर्थ गौरव कृषि रत्न पुरस्कार ।

गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने वाले प्रशांत बोरसे इन्हें स्व. मोहनलाल जी चांडक प्रित्यर्थ शिक्षा रत्न गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया।

एवं वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव साधवानी को प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया की ओर से जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित कर सभी सत्कार मूर्तियों का शाल , श्रीफल , स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सत्कार किया गया।

कार्यक्रम में इनकी रही गरिमामय उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य उप संचालक रविशेखर धकाते , आईएमए अध्यक्ष डॉ. विकास जैन , सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण नारी चंदवानी , जिला स्वास्थ्य अधिकारी नितिन कापसे , पंजाबी शिक्षण संस्था अध्यक्ष जसजीत सिंग बिट्टू भाटिया , अदानी पावर के पीयूष दिगांवकर , सहायक सूचना अधिकारी के.के गजभिए, देवेश जी मिश्रा , रोशन जयसवाल , डॉ. नीरज कटकवार , सचिन बंटी मिश्रा , जयदीप जसानी , नीलेश कोठारी , दिलीप जैन , अजय शामका , विजय मानकर , पालीवाल सर , मानिक गेडाम , माधव गारसे , गणेश भदाड़े , संजीव बापट , मुनेश राहंगडाले , अजिंक्य इंगले , शेवकराम मूलचंदानी ,अजय इंगले आदि गणमान्य उपस्थित थे।

रवि आर्य