Published On : Wed, Jul 21st, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: सचखंड दरबार में वर्सी उत्सव, सबद कीर्तन से संगत हुई निहाल

Advertisement

कथावाचकों ने गुरुओं की महिमा का गुणगान कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा

गोंदिया: स्थानीय सिंधी कॉलोनी स्थित सचखण्ड दरबार में परम पूज्य बाबा प्रतापराय साहिब उदासी का 21 वां वर्सी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गद्दी नशीन बाबा अमरदास जी उदासी के सानिध्य में वार्षिक कीर्तन दरबार करवाया गया। सचखंड दरबार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन अगवाई में कथावाचकों ने सबद कीर्तन भजन के माध्यम से गुरुओं की महिमा का गुणगान कर संगत को निहाल किया और उन्हें गुरु चरणों से जोड़ा।

Gold Rate
28 July 2025
Gold 24 KT 98,500 /-
Gold 22 KT 91,600 /-
Silver/Kg 1,13,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर फूलों की वर्षा करते हुए खुशियों का शंखनाद किया गया। संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के नतमस्तक होकर उनसे जीवन में विपदाओं को दूर करने व सुख की कामना की।

सचखंड दरबार के सेवादारों ने बड़ी प्रसन्नता से वर्सी उत्सव का आयोजन किया, जागृति महिला मंडल की उपस्थिति गरिमामय रही।
समस्त सिंधी समाज, पूज्य पंचायत के श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सिंधी जनरल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नारायण (नारी) चंदवानी का बाबा अमरदास उदासी ने शाल पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा उन्हें उज्जवल कार्यकाल हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की ।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से दरियानो आसवानी , दलजीत सिंग खालसा , राजकुमार नोतानी, जियन्दराम आयलानी , महेशकुमार आहूजा , सुनील चावला , राम लालवानी , दादा सतराम दास चंदवानी , भगतराम ठकरानी , साजनदास वाधवानी , माधवदास शिवदासानी , पार्षद लोकेश (कल्लू ) यादव , आनंदराम खटवानी , अनिल गंबानी , मोटूमल लधानी , चोइथराम गोपलानी ,नानक जगवानी , महेश लालवानी , मुकेश भागवानी , श्रीचंद परियानी आदि उपस्थित थे।

वर्सी उत्सव का समापन पूज्य भोग साहिब के साथ हुआ।
इस मौके पर बाबा अमरदास उदासी ने विश्व शांति व कल्याण की कामना करते हुए अरदास की गई , पल्लो पाया गया तत्पश्चात संगत के लिए लंगर प्रसाद की सेवा की गई। उक्त समस्त कार्यक्रम कोविड नियमों के पालन व अनुशासन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के साथ किए गए।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement