गोंदिया। लगातार हो रही बारिश के चलते एक बड़ा पेड़ राष्ट्रीय महामार्ग पर अचानक आज सुबह गिर पड़ा। पेड़ की चपेट में दो कारे़ आ गई , इस हादसे में दो लोगों के मौके पर ही मौत हो गई जब के तीन अन्य गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटनास्थल पर नगर पंचायत सड़क अर्जुनी , हाईवे पुलिस और स्थानीय नागरिकों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि गोंदिया जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार झमाझम बरसात हो रही है।
तेज बारिश के दौरान आज बुधवार 9 जुलाई के सुबह गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी में पेड़ गिरने से दो कारें उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।
सामने चल रही कार में सवार वासुदेव मसाराम खेड़कर (60 , निवासी- सड़क अर्जुनी ) तथा आनंदराव मनीराम राऊत ( 50 , निवासी सड़क अर्जुनी ) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे चल रही कार भी पेड़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार ऋतिक राजेश दिघोरे ( 22 , सड़क अर्जुनी ) राजू रूपलाल चौरागढ़े ( 46 , गोंदिया ) अनिल रामकिशन चौधरी ( 46 ) यह जख्मी हो गए हैं जिन्हें नजदीकी सड़क अर्जुनी के शासकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
मृतकों के दोनों शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सड़क अर्जुनी के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है बताया जा रहा हैं कि मृतक व्यवसाय के सिलसिले में टूर पर गए थे और वापस अपने ग्रह ग्राम सड़क अर्जुनी लौट रहे थे इसी दौरान गिरे पेड़ की चपेट में कार आकर क्षतिग्रस्त हो गई जिससे उनकी मौत हो गई ।
रवि आर्य