Published On : Mon, Mar 23rd, 2020

गोंदिया : पर्यटन क्षेत्र , देवस्थान व तीर्थ क्षेत्र अगले आदेश तक बंद

सैलानी और दर्शनार्थियों के भ्रमण पर फिलहाल लगी रोक

गोंदिया: कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए जीवन आवश्यक सर्विस के 14 महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, सिनेमा, मॉल से लेकर पर्यटन स्थलों तक बंद करने के आदेश जारी किए गए है।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नागझीरा- नवेगांव बांध पर्यटन सहित सभी तीर्थ क्षेत्र बंद

गोंदिया जिले को निसर्ग का वरदान प्राप्त है तथा प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे इस जिले में नागझिरा, नवेगांवबांध टाइगर रिजर्व जोन पर्यटन क्षेत्र सहित अनेक देवस्थान व तीर्थक्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में पर्यटक तथा श्रद्धालू पहुंचते है।

वर्तमान में विश्‍व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के प्रकोप के देखते हुए उपाय योजना के तौर पर जिलाधिकारी डॉ. कांदबरी बलकवड़े द्वारा गोंदिया जिले के सभी पर्यटन स्थल रविवार 22 मार्च के सुबह 6 बजे से अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश जारी किए है , साथ ही संबंधित विभाग को अपने क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर आदेश का पालन हेतु उचित निगरानी रखने के आदेश भी दिए गए है तथा उपरोक्त आदेश का पालन न करने पर संबधित व्यक्ति अथवा विभाग प्रमुख को भारतीय दंड संहिता १८६० (४५) की धारा १८८ के तहत दोषी माना जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि गोंदिया जिले के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र नागझीरा और नवेगांव बांध के जंगलों में खुले में विचरण कर रहे वन्यजीवों को निहारने हेतु गर्मी के सीजन में विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में पधारते हैं , साथ ही आसपास के देवस्थान और तीर्थ क्षेत्रों का भी वे दौरा करते हैं अब कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाते हुए अगले आदेश तक यह सभी स्थल बंद रहेंगे।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement