Published On : Fri, Aug 11th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: तेज रफ्तार कार से टकराए बाघ की मौत

Video गोंदिया: तेज रफ्तार कार से टकराए बाघ की मौत

गोंदिया। गोंदिया जिले के नागझीरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुरदोली जंगल के रास्ते पर गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार क्रेएटा कार की चपेट में आए बाघ की टांगे और शरीर क्षतिग्रस्त हो गया। घायल अवस्था में घसीटते हुए बाघ को रास्ता पार करता देख किसी राहगीर वाहन चालक ने उसका वीडियो बना लिया जो जब तेजी से वायरल हो रहा है।

घायल बाघ के बारे में वन विभाग को सूचना मिलते ही वह हरकत में आ गया । वन विभाग के उप वन संरक्षक प्रमोद पंचभाई , विभागीय अधिकारी अतुल देवकर , मानद वन्यजीव रक्षक सावन बहेकार , सहायक वन संरक्षक राजेंद्र सदगीर ,वन क्षेत्राधिकारी रवि भगत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची ।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

घायल बाघ को आसपास के जंगल में खोजने का अभियान शुक्रवार सुबह 5 बजे शुरू हुआ तथा सुबह 7:00 बजे घायल बाघ को रेस्क्यू करते हुए उसे उपचार हेतु नागपुर रवाना किया गया जहां उसकी उपचार दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक यह घटना गोंदिया कोहमारा मार्ग पर स्थित मुरदोली जंगल की बताई जाती है यह इलाका घने जंगलों से घिरा है तथा यह क्षेत्र नागझिरा टाइगर रिजर्व जोन के अंतर्गत आता है।

बहरहाल बाघ के मृतदेह की जांच हेतु नागपुर के गोरेवाडा में एक वन विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंच चुकी हैं , सड़क हादसे में मौत का शिकार हुआ बाघ T-14 बाघिन का 2 वर्ष का बच्चा बताया जाता है । वन विभाग के अधिकारी टक्कर मारने वाली क्रेटा कार की तलाश में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी मुरदोली के जंगल रास्ते पर हुए सडक हादसों में कई वन्य प्राणियों की जान जा चुकी है , आवश्यकता इस बात की है कि इस टाइगर रिजर्व जोन की सीमा को पुख्ता तौर पर मजबूत किया जाए।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement