Published On : Fri, Nov 3rd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: RPF ने खुलवाया बैग , 52 किलो चांदी के साथ शख्स पकड़ाया

चुनाव से पहले अलर्ट मोड पर रेलवे पुलिस प्रशासन , शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद लाखों रुपए के चांदी के जेवर बर्तन जब्त
Advertisement

गोंदिया। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ट्रेनों में सघन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया व विशेष खुफिया शाखा नागपुर एवं टास्क टीम बल सदस्यों ने गुरुवार 2 नवंबर को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक संदिग्ध यात्री के पास मौजूद बैगों से 52 किलो चांदी बरामद की है।

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दीपावली का त्योहार और शादियों का सीज़न नजदीक है ऐसे में सोने चांदी के बर्तनों व गहनों की मांग बढ़ गई है इसे देखते हुए तस्करी करके भारी मात्रा में अवैध चांदी के समान की डिलीवरी देने जा रहे एक संदिग्ध शख्स के गाड़ी संख्या क्रमांक 18029 शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में बैग नज़र आए , इस दौरान कोच नंबर एस/6 मैं यात्रा कर रहे व्यक्ति की गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हुआ तथा सुरक्षा बल को देखते हुए शख्स घबरा गया जिसपर संदेह होने पर यात्री के पास मौजूद बड़े बैगों की जांच की गई तो चांदी धातु की मूर्तियां , छोटे-बड़े थाली प्लेट लोटा गिलास , दीपक ( दिया) आदि बर्तन सहित तीन पॉलिथीन के पैकेट में चांदी के पायल व अन्य आभूषण पाए गए तथा उनके पास मौजूद दस्तावेज भी संदिग्ध पाए गए लिहाज़ा गाड़ी रेलवे स्टेशन राजनांदगांव पहुंचने पर उपरोक्त व्यक्ति को उनके सामानों के साथ वहां उतारकर सहायक आयुक्त राज्य टैक्स विभाग , सह इलेक्शन नोडल ऑफिसर ( GST ) जिला राजनांदगांव ( छत्तीसगढ़ ) के समक्ष पेश किया गया जहां उस शख्स के पास कोई उचित दस्तावेज व बिल नहीं मिले इसलिए प्रथम दृष्टया उक्त मामला बिना उचित दस्तावेजों के अवैध रूप से कीमती धातु चांदी की तस्करी और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर पाए जाने पर उक्त सामान का इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर वजन किया गया जो पैकिंग के साथ कुल वजन 53 किलो 908 ग्राम पाया गया तथा चांदी बर्तन व आभूषणों का कुल वजन 50 किलो 355 ग्राम जप्त किए गए , जिसका प्रति किलो रेट 42500 इस तरह कुल 21 लाख 40 हजार 087 रूपए का माल बरामद किया गया है ।

पकड़े गए शख्स को आगे की कार्रवाई हेतु जीआरपी चौकी राजनंदगांव के सुपुर्द किया गया है।

उक्त कार्रवाई दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर आरपीएफ के सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर मुर्शिद एवं दीपचंद्र आर्य , मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल नागपुर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा गोंदिया प्रभारी निरीक्षक अनिल पाटिल , निरीक्षक प्रशांत अल्दक , उप निरीक्षक के .के दुबे , उप निरीक्षक विनेक मेश्राम , सहायक उप निरीक्षक एस एस ढ़ोके, आरक्षक नासिर खान , मंडल टास्क टीम के प्रधान आरक्षक पी दलवई , आरक्षक आर एस पशीने , प्रमोद कुमार तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनंदगांव के सहायक उप निरीक्षक इरशाद अली सहित विशेष खुफिया शाखा का कार्य सराहनीय रहा।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement