Published On : Thu, Oct 14th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: बलवा एवं दंगा से निपटने के लिए पुलिस मॉक ड्रिल

रेलवे स्टेशन परिसर में जवानों ने दंगा विरोधी उपकरणों के साथ किया डेमोंस्ट्रेशन

गोंदिया: रेलवे स्टेशन परिसर में किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए दंगा विरोधी उपकरणों के साथ गुरुवार 14 अक्टूबर के दोपहर मॉकड्रिल अभ्यास किया गया।

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान रेलवे पुलिस अधिकारियों ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण करते हुए उपस्थित जवानों को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराते हुए आगजनी , पथराव , भगदड़ , दंगा जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के उपाय बताए गए।

उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में किए गए इस अभ्यास के दौरान उपस्थित आरपीएफ एवं जीआरपी रेलवे पुलिस जवानों को प्लेटफार्म तथा रेल परिक्षेत्र में दंगा विरोधी तत्वों को काबू करने एवं अग्निशामक यंत्रों की मदद से कैसे आग पर तत्काल काबू पाया जाए तदहेतु फायर फाइटिंग अभ्यास का भी प्रत्यक्ष प्रदर्शन ( मॉक ड्रिल ) किया गया।

डेमोंस्ट्रेशन दौरान इस अभ्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक नंद बहादुर एवं शासकीय रेलवे पुलिस की प्रभारी निरीक्षक श्रीमती अनीता खेड़कर ने सुरक्षा संबंधित जानकारी देते कड़ी निगरानी एवं व्यापक सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशों से आरपीएफ एवं जीआरपी जवानों को अवगत कराया गया।

साथ ही साथ इस मौके पर यात्रियों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement