Published On : Thu, Jul 16th, 2020

गोंदिया: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने बांटे राशन किट

Advertisement

शासकीय योजना का कैसे लें लाभ , लगाया शिविर

गोंदिया महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर बसे नक्सल प्रभावित गोंदिया जिले के सबसे संवेदनशील देवरी तहसील के चिचगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले सशस्त्र दूर क्षेत्र ( AOP) मगरडोह यहां एक डाकघर स्थापित किया गया था।

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जहां इन क्षेत्रों में निहायत गरीब आदिवासियों के गांव हैं वहीं लोगों का एकमात्र जीविका का साधन तेंदूपत्ता तुड़ाई , महुआ फूल बिनने जैसे मजदूरी का है और मजदूरी की आमदनी से अपने घर को चलाना है।

15 जुलाई 2020 को जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे ,अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी की संकल्पना से राशन कार्ड, संजय गांधी निर्धार योजना, श्रवण बाल योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निवृत्ति योजना के बारे में नागरिकों को आने वाली दिक्कतों के समाधान के बारे शिविर के माध्यम से बताया गया।

लॉक डाउन की स्थिति में इन गरीब आदिवासियों के सामने राशन की कोई कमी ना हो तदहेतु उपविभागीय पोलीस अधिकारी देवरी प्रशांत ढोले के नेतृत्व तथा देवरी की सामाजिक संस्था और राजस्व विभाग के माध्यम से 70 जरूरतमंद परिवारों के बीच जीवन आवश्यक वस्तुएं चावल, दाल, तेल ,शक्कर, साबुन, सर्फ, आलू , मसाले इत्यादि के राशन किट वितरित किए गए।

आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त तहसीलदार चिचगड़ श्री उइके , उप तहसीलदार देवरी श्री यावलकर , तहसील कार्यालय देवरी के कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता राजिक खान, देवविलास भोंगारे , सरपंच मागरडोह श्रीमती लीलाबाई मुंदी , सरपंच सुकली, पटवारी मगरडोह, , ग्राम पालंदुर के पुलिस पाटिल और सशस्त्र चौकी मागरडोह से 300 से 350 नागरिक उपस्थित थे। अपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत ढोले , थानेदार चिचगड़ अतुल तवाड़े ने समायोजित विचार व्यक्त किए ।

गौरतलब है कि ये आदिवासी जंगल के हर क्षेत्र से परिचित होते हैं क्योंकि इन आदिवासियों को शासकीय योजनाओं के संदर्भ में अधिक जानकारी नहीं होती और उनकी समस्याओं को रूबरू समझना जरूरी था इसलिए ऐसे शिविर की आवश्यकता महसूस की गई।

कार्यक्रम के सफलतार्थ सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement