गोंदिया। शहर में “लॉस वेगास कसीनो” की तर्ज पर “रूलेट ऑनलाइन गेम” के नाम पर चल रहे सट्टेबाज़ी कारोबार का पर्दाफाश करते हुए लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) पुलिस ने शुक्रवार शाम कार्रवाई करते हुए एक बुकी को रंगे हाथ पकड़ा है। गोंदिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने स्थित चाय की टपरी पर ऑनलाइन सट्टा खेलाते पकड़े गए आरोपी की पहचान इमरान लियाकत अली (28, निवासी आंबेडकर चौक, गोविंदपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वीवो कंपनी का मोबाइल फोन और 1000 रूपए नगद जब्त किया है।
इस रैकेट का मास्टरमाइंड संचय चौरसिया (35, निवासी हनुमान मंदिर निकट, सिविल लाइन) बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और तलाश जारी है।
गोंदिया से इंदौर तक कनेक्शन ,कैसे होता था सट्टा ?
“रूलेट कसीनो” गेम को भाग्य का खेल बताकर युवा पीढ़ी को लुभाया जाता था।खेल में 1 से 36 तक की संख्याओं वाले लाल-काले स्टॉल और एक हरे रंग का ‘जीरो’ स्टॉल होता था।फंटर (सट्टा खेलने वाला) 5000 से 10,000 रूपए का एडवांस देकर गेम की ID लिंक लेते थे।चुनी गई संख्या पर दांव लगाकर, घूमते पहिए में गेंद के रुकने का इंतजार किया जाता था। जीतने पर फंटर को मोटी रकम मिलती, वरना रकम अंदर चली जाती।
यह कार्रवाई एलसीबी पुलिस निरीक्षक अहिरकर के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें सहायक पुलिस निरीक्षक राजुरकर, पुलिस हवलदार राजू मिश्रा, गायधने, तिवारी, महेश मेहर, छगन विट्ठले, राकेश इंदुरकर शामिल थे। बहरहाल गोंदिया ग्रामीण थाने में दोनों आरोपियों पर जुआ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस फरार मास्टरमाइंड की तलाश में लगातार दबिश दे रही है क्योंकि उसके गिरफ्तारी के बाद ही गोंदिया से इंदौर तक के कनेक्शन का खुलासा होगा।
रवि आर्य